बदायूं।राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के क्रम में एक कुष्ठ गोष्ठी का आयोजन भूदेवी इंटर कॉलेज बिल्सी में पीएमडब्ल्यू भुवनेश द्वारा किया गया । बदायूं जिला अस्पताल से आए जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने समस्त विद्यार्थी एवं शिक्षक गणों को कुष्ठ के विषय में विस्तार से बताया तथा कुष्ठ से होने वाली विकृतियों पर प्रकाश डाला । डॉ गुप्ता ने बताया कि यदि रोग की शुरुआत में ही कुष्ठ रोगी को खोज लिया जाए और एमडीटी का कोर्स पूरा कराया जाए तो वह विकलांगता से बच जाता है और पूर्णतया ठीक हो जाता है । सभी से कुष्ठ से लड़ने एवं कुष्ठ को इतिहास बनाने की अपील की ।
प्राचार्य महोदय का सहयोग सराहनीय रहा ।