इस्लामनगर। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत छीतरपुर महरोला में गुरुवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन व सरकारी स्कूल समेत गांव के अन्य सरकारी भवनों पर तिरंगा फहराया गया। स्कूलों में बच्चो ने अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनारकली व प्रधानाध्यपक हेतराम,शिक्षक नरेश कुमार,अनुराधा, बुशरा व ग्रामीणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत हुआ उसके बाद स्कूल में छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं द्वारा कई मजेदार संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम का ग्रामीणों ने भरपूर आनंद लिया साथ में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव की चारों ओर प्रभात फेरी निकाली गई। ग्राम प्रधान अनारकली व प्रधानाचार्य हेतराम के हाथों ध्वजारोहण कर कई प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चों को गिफ्ट देकर मिठाईयां बांटी गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान अनारकली,पंचायत सहायक महक,केयर टेकर तारावती, ओमप्रकाश,विजेंद्र,ज्ञानसिंह,गोपी सागर,दुलार सिंह,उदयवीर,शिवराज, मटरू,यशपाल, बंटू,रामप्रकाश,मनोहर,आकाश,गुड्डू,अनिल समेत काफी लोग मौजूद रहे।