Sex

बदायूं। 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आज ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ की शाखा में एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया।प्रार्थना में कक्षा 09 के छात्र व छात्राओं ने उत्कृष्ट संदेश दिया।सर्वप्रथम स्कूल के बच्चों ने प्रतिज्ञा लेने के बाद एक लघुनाटिका प्रस्तुत की।इसमें बालिकाओं के प्रति हो रही अवेहलना को प्रदर्शित किया गया।कक्षा अध्यापिका अवनीत कौर की इस नाटिका को बहुत सराहा गया।प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों को बालिकाओं की शिक्षा व अन्य स्तर पर की गई उपलब्धियों को गिनाया।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini