सहसवान । सहसवान मैं आज फूड इंस्पेक्टर द्वारा कुछ दुकानों के सैंपल लिए गए कुछ दुकानों के नहीं बाजार विल्सन गंज में फूड इंस्पेक्टर के पहुंचते ही मार्केट में हड़कंप मच गया। जिसमें फ्रूट स्पेक्टर द्वारा कुछ दुकानों के सैंपल लिए गए। कुछ दुकानों के नहीं वहीं दूसरी ओर सहसवान में आज साप्ताहिक बंदी का दिन होता है और साप्ताहिक बंदी वाले दिन पूरा मार्केट खुलता हुआ नजर आता है। साप्ताहिक बंदी को लेकर उप जिलाधिकारी किशोर गुप्ता क्षेत्र अधिकारी रामकरन सरोज ने पूरे मार्केट को बंद कराया लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है। कि बाजार विल्सनगंज का मार्केट तो पूरी तरह बंद हो गया। लेकिन अकबराबाद का मार्केट पूरी तरह खुलता हुआ नजर आया। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है। कि उस मार्केट में जहां पनीर खोया मिठाइयों की भारी मात्रा में मंडी है लेकिन उस जगह फ्रूट इंस्पेक्टर ने जाने की हिम्मत क्यों नहीं जुटाई इसी को लेकर आम जनता के अंदर एक चर्चा का विषय बना रहा। जहां खुलेआम पनीर खोया बेचा जाता है। वहां फ्रूट स्पेक्टर क्यों नहीं पहुंचे वहां जाकर सैंपल क्यों नहीं लिए गए इससे साफ नजर होता है। कि कहीं ना कहीं यह सारा काम स्पेक्टर की देखरेख में चल रहा है। इसीलिए उन्होंने वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटाई वहीं दूसरी ओर साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी मार्केट को बंद कराने कोई अधिकारी नहीं पहुंचता इसीलिए वहां के दुकानदारों के हौसले हमेशा से बुलंद रहते है। और जमकर मार्केट खुलता हुआ नजर आता है। वैसे भी सहसवान प्ररशासन सांठगांठ करने और खानापूर्तिि करने में पूर्व में भी चर्चाओ रहा है। गलत लोगों को सहसवान प्रशासन का हमेशा संरक्षण मिलताा रहता है। कुछ दुकानदारों का कहना था। हमने कई बार मार्केट बंदी को लेकर उप जिलाधिकारी के लिए ज्ञापन भी दिया है। उसके बावजूद भी अकबराबाद का मार्केट पूरी तरह खुलता हुआ नजर आता है। वहीं दुकानदारों ने मांग की है कि पूरी मार्केट को शक्ति के साथ बंद कराया जाए!