सहसवान। कुछ दिन पहले जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं एसएसपी ने कोतवाली से लेकर बाजार विल्सनगंज होते हुए नसरुल्लागंज, अकबराबाद तक रूट मार्च किया था जिसमें जिलाधिकारी की निगाह दुकानों के आगे अतिक्रमण किए हुए एवं दुकानों के आगे ठेले खोमचे आदि खड़े देखकर नाराजगी जताते हुए प्रशासन को निर्देशित किया था कि किसी भी हाल में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन नजारा वही का वही रहा अकबराबाद मार्केट के व्यापारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए वही रोजमर्रा की तरह अपनी-अपनी दुकानों के आगे सामान को लगाते नजर आए। वही चौराहे पर अवैध टैक्सी स्टैंड भी अकबराबाद चौराहे पर खड़े होने लगे हैं। जिससे बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर जाम लगा रहता है। मजेदार बात यह है।जब शाम को फ्लैग मार्च पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में निकाला जाता है।तो उस समय दुकानदार अपना अपना सामान अंदर कर लेते हैं।इसी तरह अकबराबाद चौराहे से टैक्सी वाले भी नगर में दिखाई नहीं देते क्योंकि उन्हें पता है।की फ्लैग मार्च कितने बजे निकलता है। इसी को लेकर ऑटो चालक अपने-अपने ऑटो लेकर इधर-उधर हो जाते हैं। फ्लैग मार्च निकलते ही फिर बीच रोड पर आ जाते हैं। वही मार्ग पर ऑटो चालक भी पूरे दिन अतिक्रमण करते दिखाई देते है। वही इन कारणों की वजह से पूरे दिन अकबराबाद चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है।