अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह से सम्बंधित मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करें

अपर आयुक्त (प्रशासन) अरूण कुमार की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह से सम्बंधित मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।
अपर आयुक्त प्रशासन ने कहा की सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती दिनांक 23 जनवरी, 2023 के दिन जनपद में निर्धारित समयानुसार कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं ऑनलाइन सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मानव श्रृंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टैक होल्डर विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, एन0जी0ओ0, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 एवं स्कॉउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे कि एक विश्व रिकॉर्ड बनाया जा सकें।


सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित कराते हुये बरेली मण्डल के चारों जनपद बरेली, बदायॅू, पीलीभीत एवं शाहजहॉपुर में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन हेतु कार्य योजना बनाई जाए।  
 अपर आयुक्त (प्रशासन) ने दिनांक 23 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक संख्या में छात्र/छात्राओं, ग्राम वासियों, एन0जी0ओ0, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्कॉउट गाइड, एवं आम-जनमानस की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु मण्डल के सभी जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मंडल के चारों जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों की बैठक शीघ्र आयोजित की जाए तथा चिन्हित स्थलों पर निर्धारित समय पर मानव श्रृंखला का निर्माण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उच्च प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा के छात्रों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने पुलिस विभाग को कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय/कॉलेज के वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा कार्यक्रम के उपरान्त प्रतिभागियों की संख्या के सम्बन्ध में सूचना शासन को प्रेषित की जाये।


बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक शिक्षा अजय कुमार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ0 संध्या रानी शाक्य, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज दीपक चौधरी, अधिशासी अभियन्ता (लोक निर्माण विभाग) नरायन सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज संजीव श्रीवास्तव, एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।