बदायूं। शहर में एमएफ हाईवे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी पुत्रवधू व बेटा घायल हुए हैं।तीनों बदायूं में दवा लेने आ रहे थे लेकिन रास्ते में हादसा हो गया हादसे को देख भीड़ इकट्ठा हो गई। और उसके बाद हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद यहां पहुंची भीड़ ने पथराव करने की कोशिश की। इसके अलावा हादसा करने वाले ट्रक को आग लगाने की कोशिश की। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। दो थानों की पुलिस ने मौके पर जाकर हालातों पर काबू किया है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बदायूं शहर में महिला की मौत के बाद लगा जाम और पहुंची पुलिस।ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचलामंगलवार को घटना शहर के पुरानी चुंगी गोपाल टाकीज के पास की है। एमएफ हाई‌वे पर पुरानी चुंगी के पास गोपाल टाकीज के सामने थाना बिनावर इलाके के गांव रहमा निवासी सोनू 19 वर्ष अपनी मां रेखा 40 वर्ष व भाभी सुजाता को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। बताया कि यह लोग बाइक से शहर में दवा लेने के लिए आ रहे थे। जबरदस्त हादसे में बाइक सवार मां रेखा की मौत हो गई। जबकि सुजाता व सोनू साधारण रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाकर घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके पर सड़क पर जाम लग गया। वहीं गांव से लोग एकत्र होकर आ गए और आसपास के लोग भी पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद मौके पर सदर कोतवाली और सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंच गई। पथराव की कोशिश पर सीओ उझानी भी पहुंच गए।बदायूं शहर में महिला की मौत के बाद लगा जाम।ट्रक को आग लगाने की कोशिशशहर के पुरानी चुंगी के पास हुए हादसे में इलाके की भीड़ मौके पर जा पहुंची लेकिन तब तक ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग निकले। आक्रोशित भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की लेकिन इसी बीच पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ को रोकना चाहा। मगर लोग नहीं ंमाने तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी है। वहीं परिवार को आश्वासन दिया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद लोग शांत हुए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामला अब शांत हो गया है जो लोग पथराव करने एवं ट्रक फूंकने की कोशिश कर रहे थे उनको चिन्हिंत किया जा रहा।

Vecná mimiňka s vřítičím očaskem: 9 psích plemen, která Tajemství šéfkuchaře: Jak zachránit připálený pokrm do 60 sekund" - Využíváte mlčení k Ohrožené ledviny: Určitě jste si neuvedomovali,
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini