बदायूं। भाजपा कार्यालय पर बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य चुनाव को लेकर योजना की तैयारी बैठक सम्पन कर चुनावी मैदान को फतह करने की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जिला प्रभारी राकेश मिश्रा अनावा ने कहा कि एमएलसी चुनाव की वोटर लिस्ट में प्रत्येक 20 मतदाता पर एक पदाधिकारी नियुक्त होगा। यह पदाधिकारी मंडल,जिला, क्षेत्र और प्रदेश का हो सकता हैं। राकेश मिश्रा ने कहा कि मतदाताओं से निरंतर संपर्क करें, एमएलसी चुनाव में एक-एक मतदाता का वोट समय से पड़ जाए इसका हमें चिंतन करना हैं। कि निकाय चुनाव से पहले एमएलसी चुनाव हो रहा हैं इसलिए हमें निकाय चुनाव वाली ताकत स्नातक एमएलसी चुनाव में लगानी है।एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि वोटर लिस्ट का मूल्यांकन कर लें और मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करें। जयपाल सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए एक-एक वोटर का वोट समय से पड़ जाए यह हम सब की जिम्मेदारी है वोट बनवाने के लिए जितनी मेहनत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कि वह सराहनीय है।शिक्षक एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा चुनाव को जीतने के लिए योजना बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपें। उन्होंने कहा कि विजय के संकल्प के साथ विधान परिषद चुनाव में उतरना है। कार्यकर्ता ईमानदारी से कार्य करेंगे तो निश्चित ही, हम यह चुनाव बड़े अन्तर से जीतेंगे।इस मौके पर पूर्व मंत्री/सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार रामगोपाल मिश्रा चेयरमैन दीपमाला गोयल जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव एमपी सिंह राजपूत अरुण प्रकाश ग्रीशपाल सिसोदिया प्रदीप चौधरी अमृतपाल सिंह दुर्गेश वार्ष्णेय सुभाष चंद्र गुप्ता स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता भगवान सिंह मौर्य चेयरमैन धीरेंद्र गुप्ता चेयरमैन सुरेश राठौर अमित पाठक दिनेश कुमार सिंह ओमकृष्ण सागर शैलेंद्र मोहन शर्मा विवेक राठी पंकज शर्मा तेजपाल सागर अनुज माहेश्वरी अनुराग दीक्षित धीरज पटेल रामवीर सिंह शिवम शंखधार सनवीर पाल दीपेश वार्ष्णेय अक्कू रस्तोगी संजीव पहलवान भावेश प्रताप सर्वेश शाक्य राजीव शर्मा मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य समेत कई लोग उपस्थित रहे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini