सहसवान। लोकसभा क्षेत्र बदायूँ की सांसद संघमित्रा मौर्य ने विधानसभा सहसवान में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में सांसद निधि के अंतर्गत हेल्थ ATM का उद्घाटन किया। हेल्थ ATM मशीन के जरिए मात्र 10 मिनट में 56 प्रकार की जांच एवम निशुल्क रिपोर्ट मिल जाएगी,यह स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाएगी।इस मौके पर सांसद ने कहा लोगों का उत्तम स्वास्थ्य ही मेरा लक्ष्य है मेरा पूरा प्रयास है की अपने क्षेत्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहिया करा सकूं जल्द ही आप सब को अपने अपने क्षेत्र में 20 ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध होनी वाली है आगे बताया कि सहसवान के निकट भूड़ खितौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का जीर्णोद्धार व अन्य आवश्यक सुविधाएं सांसद निधि से मिलने वाली है,सभी को कोरोना से सचेत रहने व बचाव के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय,शिशुपाल सिंह शाक्य ब्लॉक प्रमुख उझानी, सौरभ महेश्वरी,दीक्षा महेश्वरी, अबधर शर्मा,अनुज महेश्वरी,आदर्श सक्सेना,पियूष महेश्वरी,मनीष महेश्वरी,सुभाष गौर,देव सिंह यादव व पार्टी के अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। नगर की टीम ने सांसद का आभार व्यक्त किया।