सहसवान। इसे नगरपालिका की लापरवाही कहे या फिर पक्षपात नगर पालिका की ओर से कुछ बस्तियों में अलाव की इतनी कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी अलाव की कोई व्यवस्था नगर वासियों को नहीं की गई है। नगर के लोगों का आरोप है कि इस बार नगर पालिका द्वारा कड़ाके की ठंड के बीच अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है। कई बार मोहल्लों के नागरिकों और वार्ड पार्षदों तक ने अलाव के लिए नगर पालिका प्रशासन से मांग की है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में लोग परेशान हैं। और शहर के प्रमुख चौराहों के साथ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं। मुहीउद्दीनपुर निवासी दुर्गेश माहेश्वरी ने बताया हर वर्ष नगरपालिका उनके मोहल्ले में अलाव जलाने के लिए भेजा करती थी लेकिन इस बार नगर पालिका की ओर से इस मेन चौराहे पर अलाव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। वही कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग चंदा कर अलाव जलाने का इंतजाम करते नजर आते हैं।