बदायूं। दिन रविवार को शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं में भव्य स्पर्धा 2.0 कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया! यह स्पर्धा 2.0 कार्यक्रम पेरेंट्स स्पोर्ट्स मीट के रूप में हुआ जो पूर्ण रूप से क्रिसमस थीम पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा मशाल जलाकर मार्च पास्ट कर किया गया। स्पर्धा 2.0 में मुख्य अतिथि (मुख्य विकास अधिकारी) केशव कुमार जी रहे जिन्होंने मैस्कॉट का अनावरण व दीप प्रज्वलित कर, गुब्बारे के सहारे मैस्कॉट के बैनर को हवा में उड़ा कर कार्यक्रम का आगाज किया, मैस्कॉट का विषय बया चिड़िया रही। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया तथा विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस स्पर्धा 2.0 पेरेंट्स स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम में अभिभावकों के मनोरंजन हेतु बहुत से गेम,व स्टेज कार्यक्रम रखे गए जिनमें प्रतिभागिता हेतु अभिभावकों ने 1 सप्ताह पहले ही ऑनलाइन आवेदन किए!कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्रिसमस थीम (रेड एंड वाइट) पर भव्य सजावट व 10 फीट का सैंटा क्लॉस का पुतला रहा जिसके साथ सेल्फी की कतार सी लग गई। इस कार्यक्रम में 3 सेल्फी कॉर्नर, फोटो स्टूडियो व स्टेज कार्यक्रम व फूड कॉर्नर रहे!*स्पर्धा 2.0* में एक मेल एक फीमेल चैंपियन चुने गए, यह चैंपियन ओवरऑल स्पर्धा 2.0 चैंपियन के रूप में चुने गए। ओवरऑल मेल चैंपियन रहे श्री अनिल कुमार राठौर अभिभावक काव्या पटेल कक्षा 4 आनंद पटेल कक्षा 2 स्मृति हाउस। ओवरऑल फीमेल चैंपियन रहीं श्रीमती अनुराधा यादव अभिभावक मीत प्रीत यादव कक्षा 7 चेतना हाउस। कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा तथा एक विशाल रूप स्पर्धा 2.0 ने लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना कौशिक जी ने कहा इस कार्यक्रम का मकसद अभिभावकों से मिलना व मनोरंजन के रूप में उनके साथ कुछ समय बिताना है क्योंकि मनोरंजन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। हमारे मन और दिल को प्रसन्न करने के लिए मनोरंजन की आवश्यकता होती है। इसी के साथ प्रधानाचार्या जी ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर एक परिवार के रूप में एकत्रित होने का निर्णय लिया। विद्यालय के डायरेक्टर *श्री विवेक भारती जी* ने कहा कि बचपन में मनोरंजन की कोई सीमा नहीं होती लेकिन व्यक्ति की उम्र के साथ मनोरंजन की सीमाएं भी सीमित हो जाती है इसी सीमितता को दूर करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे मनोरंजन की सीमा को एक नया रूप दिया जाए। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री हरप्रीत सिंह जी, डायरेक्टर श्री विवेक भारती जी, मैनेजर श्रीमती ज्योति सक्सेना जी, प्रधानाचार्या श्रीमती भावना कौशिक जी समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री सुनील साहनी व शिक्षिका अनुष्का सिंह ने किया।