बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में वार्षिकोत्सव का दूसरा दिन ”भारतीय शासकों का स्वर्णिम काल“ अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज़ मुख्यातिथि राकेश आहूजा (विख्यात व्यवसायी मुरादाबाद) विशिष्ट अतिथि चेयरपर्सन उसहैत सैनरा वैश्य व अमित किशोर श्रीवास्तव (पुलिस अधीक्षक नगर) आदि के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभा फ्रान्सिस ने स्कूल की अनेक उपलिब्धयों के विषय में बताते हुए वार्षिक आख्या प्रस्तुत की।
इसके उपरान्त गणेश वन्दना से प्रारम्भ हुए कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक छटा प्रस्तुत की जिसके तहत बच्चों ने भारत देश के महान शासकों के शासनकाल को अपनी भाव-भंगिमाओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। एक के बाद एक मनमोहक कार्यक्रमों की छटा को देखकर कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजाएमान रहा। इतना ही नहीं इस अवसर पर कक्षा 10 के उच्चतम अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इस स्वर्णिम अवसर पर मुख्यातिथि ने सभी को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान समय में भविष्य के कर्णधार कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं को हमारी संस्कृति, हमारी धरोहर आदि से अवगत होना अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए विद्यालय ही वह स्थली है जो इस कार्य को अत्यंत ही सहजता से कर बच्चों का मानसिक, बैद्धिक एवं शारीरिक विकास कर सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों की सराहनीय प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय को सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर होने हेतु तहे दिल से कामना की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल अध्यक्षा श्रीमती पम्मी मेंहदीरत्ता ने वहाँ उपस्थित सभी अतिथि, समस्त अभिभावकों आदि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यक्रम को सराहनीय एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु ‘ग्रुप ऑफ दिलीप’ के दिलीप, सनी, आदित्य, भुवनेश, पंकज, राहुल, दीपक एवं समस्त विद्यालय परिवार का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। इस अविस्मरणीय अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, हर्षित मेंहदीरत्ता एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या शोभा फ्रान्सिस के साथ-साथ समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।