बदायूं। भारतीय किसान यूनियन ने कड़ी सर्दी में कई दफ्तरों पर जुलूस निकालकर धावा बोला जिले में यदुशुगर मिल के चालान पर बुलंदशहर बहेड़ी बरेली से गन्ना माफिया गन्ना की तोल करा रहे हैं किसानों का सट्टा बंद कर दिया गया है ताकि गन्ना माफियाओं का गन्ना खरीदा जाए कड़े तेवर में थी भारतीय किसान यूनियन बुधवार की सुबह से ही मालवीय आवास गृह में मेटाडोर ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल तथा बसों में सवार होकर हरी टोपी धारी घने कोहरे में भी एकत्र होना शुरू हो गए थे सैकड़ों की संख्या में अपनी मासिक पंचायत में टिकैत के सैनिक जनपद मुख्यालय आए थे जिलाध्यक्ष रामा शंकर शंखधार ने मालवीय आवास पर पंचायत को संबोधित करते हुए कहा जिस तरह बैंकों द्वारा ओटीएस में खेल चल रहा है वही बैंक ओटीएस और है और किसी में दूसरा और कोई बैंक ओटीएस कर ही नहीं रही है इस तरह का खेल किसानों के साथ करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार बाज आए जिस तरह किसानों की लूट उनकी लेकर की जा रही है उनकी नीलामी की जा रही है उनकी डुगडुगी पीटी जा रही है अब यह खेल बहुत हो गया भारतीय किसान यूनियन किसान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने कहा 15 16 17 जनवरी को इलाहाबाद की राष्ट्रीय शिविर में बैंकों का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने गन्ना विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा किसानों के सट्टा ब्लॉक कर के बाहर से गन्ना खरीदा जा रहा है यदु शुगर मिल पर बुलंदशहर अन्य जिलों से गन्ने की खरीदारी करके गन्ना किसानों को बर्बाद किया जा रहा है वहां के गन्ने पर नहीं लगी पाबंदी तो गन्ना विभाग की की जाएगी घेराबंदी पंचायत करने के बाद जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर ही आज खरी-खोटी जमकर सुनाई गई उन्होंने कहा जिले में गन्ना माफियाओं का हावी होना किसानों के लिए अच्छा संकेत नहीं है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने जिला अधिकारी महोदय के लिए भी जो ज्ञापन सौंपा उनमें कहां है सम्मान निधि पर तहसीलों में चल रहा है खेला पैसा लेकर नाम भेज रहे हैं कृषि विभाग के लिए एक लाख से ज्यादा किसानों की जिले में सम्मान निधि रोक रखी है किसान दफ्तरों के चक्कर काट रहा है तहसीलों में इसकी जांच चल रही है जांच के नाम पर मोटा पैसा उगाया जा रहा है किसानों से इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा बिजली चोरी में किसानों को बंद करना ना सिर्फ देश के अन्नदाता ओं का अपमान है बल्कि धरती के भगवान के साथ विद्युत विभाग अन्याय कर रहा है जिस तरह प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग में थाने स्थापित किए हैं और जिस तरह का कानून बनाया है वह किसान विरोधी कानून है इस कानून की आड़ में विद्युत विभाग मोटा धन पैदा कर रहा है और किसानों को निरंतर विद्युत चोरी में उनकी आरसी काट रहा है टूवैल किसानों पर मीटर लगाकर किसानों की सिंचाई महंगीकर दी है किसानों के लिए यह सरकार पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है उन्होंने कहा किसानों को एकजुट होना चाहिए ऐसे कानूनों का एकजुट होकर विरोध करें विद्युत पर जो लूट हो रही है उसके लिए जिला प्रशासन बंद कराएं बरना विद्युत विभाग पर भी धावा बोला जाएगा इस अवसर पर जिला प्रभारी झाझन सिंह ने कहा प्रदेश सरकार किसानों के लिए जीने नहीं दे रही है खाद की कालाबाजारी खुलेआम बाजार में हो रही है कहीं भी जिला प्रशासन ने छापामारी नहीं कराई है यूरिया के लिए किसान भटक रहा है उन्होंने कहा एक समिति पर खाद दूसरी जगह ले जाकर बेचा गया है जिसकी शिकायत आज लिखित में जिलाधिकारी महोदय को सौंप दी गई है उन्होंने कहा अगर इसकी जांच निष्पक्षता से नहीं हुई तो शीघ्र ही यूरिया कालाबाजारी को लेकर आंदोलन छेड़ा जाएगा इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव तहसील दातागंज के कृष्णपाल शाक्य जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जोगिंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहसवान महिपाल सिंह जगदीश नेताजी चौधरी सूरज पाल सिंह चौधरी रमेश सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह चौधरी बल्लू सिंह चौधरी कुमार पाल सिंह चौधरी भूरे सिंह चौधरी प्रेमपाल सिंह ठाकुर अजय पाल सिंह अरविंद शाक्य दिलावर उमाशंकर बाबू खान रईस अहमद तेजपाल कप्तान सिंह रविंद्र सिंह गिरीश पाल सतवीर यादव रामबाबू कश्यप कमल कश्यप आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे मालवीय आवास पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेश कुमार सिंह व सीओ सिटी साहब ने आकर किसानों के ज्ञापन लिए किसानों की पंचायत में विद्युत विभाग पीडब्ल्यू विभाग विद्युत विभाग गन्ना विभाग चकबंदी विभाग के अधिकारी ना आने से भारतीय किसान यूनियन खफा हो गई और उन्होंने जुलूस की शक्ल में सभी दफ्तरों पर प्रदर्शन किया विद्युत विभाग पर अधीक्षण अभियंता नहीं मिले उसके बाद जिला गन्ना अधिकारी के दफ्तर पर जुलूस की शक्ल में सैकड़ों की संख्या में नारे लगाते हुए जा धमके जहां मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह व जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंख धार गन्ना की कालाबाजारी पर जमकर खरी-खोटी सुनाई अगर गन्ना की कालाबाजारी बंद नहीं हुई तो जिला गन्ना अधिकारी के ही डेरा तंबू गाड़ दिए जाएंगे जिला गन्ना अधिकारी ने पूरी तरह आश्वासन दिया गन्ना कालाबाजारी पर छापे मारे जाएंगे किसी भी कीमत पर बाहर से गन्ना नहीं आने दिया जाएगा इस अवसर पर सचिव महोदय भी उपस्थित रहे आज भारतीय किसानों ने की पंचायत में इतनी कड़ी सर्दी में हरी टोपी धारियों के तेवर गरम दिखाई दिए पूरी तरह टिकैत के समय जैसे फॉर्म दिखाई दे रहे थे उनके जुलूस के साथ भारी फोर्स व्यवस्था लगी हुई थी आज सुबह से ही सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान को भारी फोर्स के साथ मालवीय आवास में तैनात कर दिया गया था ताकि किसान यूनियन बाहर जुलूस ना निकाल सके परंतु भारतीय किसान यूनियन ने सभी विभागों के अधिकारियों के लिए मालवी आवास पर ही बुलाया था उनकी ना पहुंचने से खफा और नाराज होकर उन्होंने कई दफ्तरों पर प्रदर्शन किया आज का प्रदर्शन जोरदार रहा किसानों की आवाज के लिए टिकैत साहब का दौर याद आ रहा था आज किसान पूरी तरह जोश और खरोश के साथ उपस्थित रहे उघैती विद्युत घर के लिए लखनऊ से करोड़ों रुपए का बजट स्वीकृत हुआ मंडल के अधिकारियों ने लिखित पत्र देकर किसानों को दी खुशखबरी कई महीने तक भारतीय किसान यूनियन ने कुवैती की झज्जर व्यवस्था सही कराने के लिए विद्युत व्यवस्था सही कराने के लिए बड़ी-बड़ी पंचायतें करके बड़े आंदोलन किए थे कई महा डेरा डाले रहे थे उघैती विद्युत घर पर आज किसानों में अपनी विद्युत आंदोलन की सफलता पर खुशी जताई।