जिलाधिकारी ने किया राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ का निरीक्षण
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज राजकीय महिला शरणालय सम्बद्ध मानसिक रूप से अविकसित महिलाओं का प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संस्था की टीसेड को ऊंचा किया जाए ताकि संस्था के अन्दर का कोई देख न सके। उन्होंने संस्था के अन्दर ग्राउंड फ्लोर पर इन्टरलाकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने संस्था के कक्षों का निरीक्षण किया, वर्तमान में सर्दी से बचाव के इंतेजामों एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नर्देश दिये कि संस्था की गोपनीयता बनाये रखें। संस्था संचालन सम्बन्धी सभी व्यवस्थायें सही पायी गयीं। निरीक्षण के समय सहायक अधीक्षक छाया बढ़बल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज प्रेमनगर में स्थित 25 व्यक्तियों की क्षमता वाले आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत तथा साफ-सफाई आदि की व्यवस्था उचित न मिलने पर आश्रय स्थल के प्रभारी को आश्रय स्थल में विद्युत तथा साफ-सफाई की व्यवस्था उचित ढंग से करने के निर्देश दिए और वहां पर महिलाओं तथा पुरुषों के अलग-अलग शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी बोर्ड परीक्षा केन्द्र के निर्धारण के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न
। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न। जिलाधिकारी को जिला विद्यायल निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा हेतु 129 परीक्षा केन्द्र तथा एक कारागार का चयन किया गया है। उन्होने कहा कि इस वर्ष विगत वर्ष की तुलना में 10897 बढे हुये परिक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार वर्मा, सहित समस्त उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे ।