बदांयू। कालाबाजारी रोकने हेतु विकसित हो निगरानी तंत्र।जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सूचना कार्यकर्ताओ द्वारा जिला मुख्यालय बदायूं पर उर्वरक की कालाबाजारी, साधन सहकारी समितियों की निष्क्रियता व विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लिए जानें के विरुद्ध राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम……..”” का कीर्तन कर सत्याग्रह किया गया।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि खाद माफियाओं द्वारा यूरिया की कृत्रिम किल्लत उत्पन्न कर कालाबाजारी की जा रही है तथा खुलेआम किसानों से अधिक मूल्य लिया जा रहा है। यूरिया के साथ ही अन्य अनेक अनुपयोगी उत्पाद लेने को विवश किया जाता है। बिल नहीं दिया जाता है। अधिक मूल्य का विरोध करने पर, बिल मांगने पर किसानों के साथ खाद विक्रेताओं द्वारा अभद्रता की जाती है। संबंधित विभाग द्वारा खाद विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। साधन सहकारी समितियां निष्क्रिय हैं। शिकायत पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है। यूरिया के पारदर्शी विक्रय हेतु निगरानी तंत्र विकसित किए जाने की आवश्यकता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, सह मंडल समन्वयक अभय माहेश्वरी, जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह, सह जिला समन्वयक महेश चन्द्र, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील समन्वयक दातागंज वीरपाल, ब्लाक समन्वयक प्रमोद कुमार, वीरेन्द्र, जयपाल, धनपाल सिंह, नरेशपाल सिंह, श्यामपाल सिंह आदि की सहभागिता रही।