उझानी। महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही त्रिदिवसीय जनपदीय स्तरीय स्काउट गाइड रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी ओवरआल रहा।मुख्य अतिथि डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को सुव्यवस्थित जीवन जीना सिखाती है। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन है। स्काउट बच्चे समाज को नई दिशा दे रहे। स्काउट संस्था के जिलामुख्यायुक्त डॉ. वीपी सिंह सोलंकी, जिला स्काउट कमिश्नर अजय पाल सिंह, गाइड कमिश्नर अनीता जैन, जिला सचिव आलोक पाठक, पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने ओवरऑल चैंपियनशिप और सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली दल, कंपनियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार तोमर ने स्काउट ध्वज फहराया। स्काउट गाइड ने तंबू निर्माण, गेट, टावर, झांकी, रंगोली आदि की प्रतियोगिताएं हुई।रैली प्रतियोगिता गाइड वर्ग में ब्लॉक बेसिक में कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर प्रथम, नगर बेसिक में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय उझानी प्रथम और कस्तूरबा विद्यालय छतुईया द्वितीय, नगर माध्यमिक जूनियर में अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज उझानी प्रथम, नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज बदायूं द्वितीय, विद्यावती वैदिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदायूं तृतीय। नगर माध्यमिक सीनियर में महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी प्रथम, पार्वती आर्य कन्या संस्कृत इंटर कॉलेज बदायूं द्वितीय, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं तृतीय रही। तहसील माध्यमिक जूनियर में आर्य कन्या इंटर कॉलेज बिल्सी। तहसील माध्यमिक सीनियर में प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान प्रथम स्थान पर रही।स्काउट वर्ग में ब्लॉक बेसिक में कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर बिसौली प्रथम, नगर बेसिक में श्री दाताराम मेमोरियल इंटर कॉलेज असरासी प्रथम, नगर माध्यमिक जूनियर कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज बदायूं प्रथम, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी द्वितीय, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी तृतीय स्थान पर रहा। नगर माध्यमिक सीनियर में महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज बदायूं द्वितीय, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज बदायूं तृतीय स्थान रहा। तहसील माध्यमिक जूनियर में एनए इंटर कॉलेज बिल्सी प्रथम, मुन्ना लाल इंटर कॉलेज बजीरगंज द्वितीय, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान तृतीय स्थान रहा। तहसील माध्यमिक सीनियर में मदन लाल इंटर कॉलेज बिसौली प्रथम, एनए इंटर कॉलेज बिल्सी द्वितीय, राधे लाल इंटर कॉलेज कछला तृतीय स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। रैली संयोजक एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार, शिक्षक कुलदीप उपाध्याय और श्रीमती विधु ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक में नंदराम शाक्य, विकास कुमार, महेश चन्द्र पाठक, कमलेश, कंचन सक्सेना, अंबिका, किरन सिसौदिया, नाहिद अंसारी रही। इस मौके पर सुशील सक्सेना, राम प्रसाद सौरभ, रमेश पाण्डेय, श्रवण कुमार थरेजा, शिवस्नेही, शिवदत्त शर्मा, महेश चन्द्र पाठक, विकास कुमार, मीरा रानी, संजीव सक्सेना, संजीव गंगवार,