बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र अमन सिंह का राष्ट्रीय रक्षा अकादिमी की वायुसेना शाखा में ऑफिसर कैडर के पद पर चयन हुआ।विदित हो के स्कूल में अमन शुरू से ही होनहार रहे,कक्षा दस व बारहवीं के बोर्ड परीक्षा में भी अमन व इनकी बहन निशा ने विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया।अमन के दादा जी भी भारतीय सेना में सेवा कर चुके है ।अमन के पिता आशीष कुमार सिंह इलेक्ट्रॉनिक्स के अच्छे व्यापारी व माता एक कुशल ग्रहणी है।इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने अमन को बधाई दी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini