सहसवान। आज ओबर रेट को लेकर तहसील क्षेत्र के ग्राम आयेद्र पाल सिंह ग्राम धापड ने कोतवाली में शिकायती पत्र सोप कर खाद के कट्टे को निर्धारित मूल्य से अधिक बेच रहे। अकबराबाद के रजत कृषि केंद्र की शिकायत की है। आयेद्र सिंह ने बताया अकराबाद के कृषि केंद्रों पर 266 रुपए 50 पैसे बाला यूरिया खाद का कट्टा ₹320 प्रति कट्टे के हिसाब से बेचा जा रहा है। उसने बताया उसके द्वारा यूरिया खाद के कट्टे दो खरीदे गए जिसमें दुकानदार द्वारा दो कट्टों के₹640 लिए गए जब इसका उसने विरोध किया तो खाद विक्रेता द्वारा अपशब्द का प्रयोग किया गया। जिसको लेकर युवक ने कोतवाली पुलिस में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है और उच्च अधिकारियों से मांग की है। की खाद की कालाबाजारी को पूरी तरह रोका जाए।