बदायूं। देर रात्रि तक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बदायूं द्वारा भारतवर्ष के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138 वीं जयंती मनाई गई। सभा के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रोहिताश कुमार सक्सेना एडवोकेट की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन सभा के प्रदेश सचिव विपिन जोहरी के आवास पर संपन्न हुआ जिस में उपस्थित सभी लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की आरती के उपरांत माननीय डॉ राजेंद्र प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवन शैली पर प्रकाश डाला जिला अध्यक्ष श्री सक्सेना ने कहा कि डॉक्टर प्रसाद जी महान व्यक्तित्व के धनी एक सुप्रसिद्ध अधिवक्ता थे उन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में अपना अमूल्य योगदान दिया। आजादी के बाद उन्हें संविधान की रचना हेतु बनाई गई संविधान समिति का अध्यक्ष बनाया गया जिनके नेतृत्व में संविधान की रचना हुई तथा दो बार लगातार महामहिम राष्ट्रपति रहने के बावजूद उन्होंने अपना जीवन बहुत ही सादा एवं साधारण तरीके से व्यतीत किया। उनकी ईमानदारी एवं सौम्य स्वभाव के कारण ही हिंदुस्तान का अवाम उन्हें सम्मान से स्मृति में संजोये हुए हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री अशोक कुमार सक्सेना वैशाली फिल्म राकेश कुमार सक्सेना मास्टर बृज भूषण सक्सेना, राजीव राजायदा सभासद विनोद कुमार सक्सेना और बिन्नी बाबू, रमाकांत सक्सेना मुकेश सक्सेना ठेकेदार राजेश जौहरी विनोद जौहरी एडवोकेट शैलेंद्र कुमार सक्सेना वरिष्ठ अधिवक्ता विकास आर्य एडवोकेट विनोद सक्सेना ठेकेदार सागर सक्सैना आदि लोग मौजूद रहे।