उझानी। महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में बच्चों को स्काउटिंग का अभ्यास कराया गया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग का मूल मंत्र सेवा है। जिसके लिए बच्चे हमेशा कोशिश करते हैं और तैयार रहते हैं। मैदानों, जंगलों, पहाड़ों और खुले आसमान के नीचे तम्बुओं में खुशहाल और सुव्यवस्थित जीवन जीते हैं। स्काउट इंचार्ज रोहित लाल ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। स्काउट गाइड को तंबू निर्माण, गेट, टावर, गांठें, बंधन, सैल्यूट, कलर पार्टी, मार्च पास्ट आदि की ट्रेनिंग दी गई। बच्चों ने गगनचुंबी मीनारें भी बनाई। इस मौके पर शिक्षक संजीव सक्सेना, गाइड पिंकी, आराधना, मोनीशा, प्रियांशी, केसर, ऋतु, स्नेहलता, योगेश, रिदा, आलिया, मीनाक्षी, अलशिफा, काजल, नन्ही, वैष्णो, पूजा, रजनी, अन्नु, अंजलि, अंशिका, स्काउट अंकित, रवि, रोहित, हरिशंकर, आकाश, अर्जुन, चिराग, दिव्यांश, लखन, वंश, प्रशांत, कमलदीप, चंद्रकेश आदि मौजूद रहे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini