बदायूं। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से समेकित शिक्षा द्वारा जनपदीय बाल शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक अनिल कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को निखारें, उन्हें लक्ष्य स्वत: ही मिल जाएगा। बीएसए आनंद प्रसाद शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हर चुनौती को स्वीकार करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं। डायट प्राचार्य कमलेश ओझा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा दिव्यांगों में ही दिव्य गुणों खान है। तभी तो दिव्यांग अद्भुत, अकल्पनीय, आश्चर्यजनक कार्य करने में समर्थ होते हैं। श्रवण बाधित बालका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रंजना प्रथम, सुधा द्वितीय, सीतू तृतीय रहीं और बालक वर्ग में अब्दुल्ला प्रथम, दुर्वेश द्वितीय, बाबी सागर तृतीय रहे। 50 मीटर दौड़ बौद्धिक बालक वर्ग में मनमोहन प्रथम, निशांत द्वितीय, अनुराग तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सईफा प्रथम, आरती द्वितीय, खुशबू तृतीय रहीं। श्रवण बाधित बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ में हंसमुखी प्रथम, मृगाक्षी द्वितीय, स्वाति तृतीय रहीं। प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ श्रवण बाधित बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम, मंजावती द्वितीय, मैरा तृतीय रहीं। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सीपी सिंह, रोटरी क्लब, जीएस हीरो ओर से सम्मानित किया गया। बदायूं क्लब के सचिव डा अक्षत ने बच्चों को सम्मानित किया। समेकित शिक्षा के विशेष शिक्षक सुरेश कुमार मिश्र, विपिन मिश्रा, प्रज्ञा मिश्रा, दिव्या उपाध्याय, सरिता देवी, रेखा देवी, इकबाल, मुकेश माहेश्वरी, विवेक शर्मा, किशन वैश्य, मु असरार, नंदराम शाक्य, अजीत वैश्य, राजीव शर्मा, शगुफ्ता खान, प्रशांत सिंह, पुरुषोत्तम शर्मा, चंद्रभान, बहादुर सिंह, गिरजा शंकर, मनोज कुमार, अनिल शुक्ला, संदीप राय, संतोष कुमार राय, इंदल कुमार, आशीष सिंह, अमित सिंह, प्रशांत गंगवार, रामदास यादव, ज्योति सक्सेना, प्रगति सक्सेना, नरेश प्रजापति, कामिनी रानी, कमलेश कुमार, अंबिका सिंह आदि मौजूद रहे। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षा डॉ जुगल किशोर व राजेश कुमार मौर्य ने संचालन किया।