बदायूं। काठमांडू नेपाल में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2022 मे बदायूं के 4 प्रतियोगियों ने जीते मेडल जिनमें अक्षया वैश्य ( डांस ) ब्रोंज, अग्रिम पाठक (डांस) सिलवर, विक्रम सिंह (सिंगिंग) गोल्ड, देवेंद्र धींगरा (एक्टिंग) सिल्वर ने नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सभी के प्रतियोगियों को पराजित कर यह रैंक भारत के लिए हासिल की सभी पार्टिसिपेंट्स बदायूं से देवेंद्र धींगरा के नेतृत्व में नेशनल चैंपियनशिप मे मेडल जीतने के बाद नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए गए थे।

Či je módnym nápojom na
slot thailand