बदायूं। गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन का बिना बैनामा कराए किसान की जमीन पर कर लिया कब्जा।अब उसे मुआवजे के लिए दर-वदर भटकना पड़ रहा है।किसान हुआ दाने दाने को मोहताज फिर भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। कैसी है यह योगी सरकार किसान की जमीन पर बगैर बैनामा कराए कर लिया कब्जा जिसकी लिखित शिकायत आला अधिकारियों से कर मुआवजा दिलाने की मांग की है। फिर भी प्रशासन का दिल नही पसीज रहा है।मामला बिल्सी तहसील का है अभी तक वहां सभी किसानों की जमीनों के बैनामा हो चुके हैं।और मुआवजा भी मिल गया है मगर बिल्सी तहसील के गांव फिरोजपुर निवासी डालचंद्र पुत्र स्व:पीतांबर का कहना है कि मेरी जमीन करीब ढ़ाई बीघा गंगा एक्सप्रेस वे में आ गई थी। जिसका गट्ठा संख्या 427 रकवा 0.591 हेक्टेयर है जिसका गंगा एक्सप्रेस वे ने जमीन का बगैर बैनामा कराए कब्जा तो कर लिया मगर उस जमीन का रुपया आज नही दिया है। जिसको लेकर डीएम,एसडीएम, राजस्व विभाग के चक्कर काट कर मै परेशान हो गया हूं। और अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह संभव नहीं हो पा रहा जिसके चलते मैं दर-दर की ठोकरें खा रहा हूं।मेरी दो नाबालिग बहिनें है मेरी जमीन से रोजी रोटी का था साधन वह भी गंगा एक्सप्रेस वे ने छीन लिया बिना बैनामा कराए जमीन अधिग्रहण कर ली फिर भी प्रशासन का दिल नही पसीज रहा है हक न मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा अगर अधिकारियों का दिल न पसीजा तो मै भूख हड़ताल करूगां।अब मेरा सब्र का बांध भी टूट चुका है। मैने प्रशासन से लिखित रूप से कहा कि अगर मेरी जमीन का भुगतान नहीं तो 10 दिसंबर से मालवीय आवास ग्रह पर प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल करने को मजबूर हो जाऊंगा।