सहसवान। तहसील क्षेत्र के नाधा उपकेंद्र पर तैनात एएनएम स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से एक निजी हॉस्पिटल पर आर्थिक सांठगांठ कर नाधा उपकेंद्र पर आए प्रसव को आए मरीजों को डरा धमका कर नाधा स्टैंड पर बने एक हॉस्पिटल पर रेफर कर दिया जाता है। जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा है। इस एएनएम द्वारा यह खेल काफी महीनों से चल रहा है। की मरीज प्रसब के लिए उपकेंद्र पर पहुंचता है। लेकिन उसको डरा धमका कर जैसे कि तुम्हारा बच्चा बहुत कमजोर है। खून की बहुत कमी है। यहां ऑक्सीजन की सुविधा नहीं है।इसे ऑक्सीजन की जरूरत पड़ेगी यह सारी सुविधाएं उस हॉस्पिटल पर उपलब्ध है। आप वहां चली जाओ यह कहकर इस एएनएम के द्वारा रेफर कर दिया जाता है। वही अब से कुछ महीनों पहले इस एएनएम की प्रसव के दौरान लेनदेन को लेकर वीडियो भी जमकर वायरल हुई वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और स्वास्थ विभाग के अधिकारी आनन-फानन में पूरे मामले को दबाने में लग गए इस उप केंद्र पर सालों से तैनात एएनएम के लेनदेन को लेकर एक ना एक मामला उजागर रहता है। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जाता है।