बदायूं, सहसवान। बताते चलें की सहसवान नगर से लेकर आस-पास के गांव में इस समय डेंगू का प्रकोप जारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम किसी भी गांव में आती जाती दिखाई नहीं देती अगर बात नगरकी की जाए तो नगर पालिका ईओ डॉक्टर राजेश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मच्छरों के प्रकोप की वजह से हम लगातार डे बाय डे एक एक मोहल्ले में फागिंग और एंटी लारवा का छिड़काव करवा रहे हैं इसी क्रम में आज 21/11/22 में हमने मोहल्ला शहवाजपुर में फागिंग और नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव करवाया है और 22/11/22 में भी शहवाजपुर ही की जायेगी और 23/11/22 में मौहल्ला सैफुल्ला गंज व 24/11/22 मोहल्ला नवादा, गोपालगंज व 25/11/22 में नया गंजव अकबराबाद।26/11/22 जहांगीराबाद नसरुल्लागंज मे इसी तरह से यह अभियान 3 दिसंबर तक चलेगा नगरपालिका अपना कार्य करने को कटिबद्ध है। उन्होंने बताया नगर पालिका में इस समय फागिंग की एक मशीन है जिसकी वजह से एक वार्ड में एक बार फागिंग करने के बाद दुबारा उसका नंबर काफी दिनों में आता है बहुत ही जल्दी हम एक दो मशीन और खरीदने वाले हैं जिससे नगर के सभी वार्डों में जल्दी-जल्दी फागिंग कराई जा सके।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट