सहसवान। आज सहसवान ब्लाक एवं दंहगवा ब्लॉक के अधिकांश विद्यालय रहे बंद। बदायूं खेल प्रतियोगिता गेम्स समापन के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कल मौखिक छुट्टी की घोषणा कर दी जिसके कारण दोनों ब्लाकों के विद्यालय बंद रहे। वही अध्यापकों ने बताया खेल प्रतियोगिता समापन के बाद एक दिन के मौखिक अवकाश की घोषणा कर दी गई। जिसके कारण आज विद्यालय बंद रखे गए जबकि लिखित में किसी के पास छुट्टी का कोई भी आदेश नहीं था सवाल उठता जिलाधिकारी के बिना संस्तुति के शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मौखिक छुट्टी का ऐलान क्यों कर दिया गया इस बाबत एडी बेसिक बरेली गिरवर सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया इस तरह का कोई भी आदेश अवकाश करने का आदेश नहीं है। अगर ऐसा हुआ है। तो इसकी जांच कर बीएसए बदायूं का मौखिक का किस तरह पालन किया गया है उसके खिलाफ कार्रवाई कर बंद हुए स्कूलों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में बीएसए बदायूं आनंद प्रकाश को कई बार फोन मिलाया गया उन्होंने फोन नहीं उठाया। उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी सहसवान देहात क्षेत्र विनोद कुमार ने फोन पर बताया की आज की छुट्टी की मौखिक घोषणा बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा की गई थी उस समय में वहां मौजूद नहीं था लेकिन शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक ग्रुप के अंदर मैसेज डाल दिया की मंगलवार का बेसिक स्कूलों का अवकाश रहेगा इसी तरह जब शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होंने भी बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मौखिक अवकाश किया गया है जो हम लोगों के कहने पर बीएसए द्वारा मौखिक अवकाश 1 दिन का ऐलान कर दिया गया था जिस वजह से आज समस्त विद्यालय बंद रहे उन्होंने बताया कि हमने रविवार के दिन भी समस्त शिक्षकों के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है इसलिए हमने छुट्टी का अनुरोध किया था जिस पर छुट्टी का एलान बीएसए बदायूं द्वारा कर दिया गया।