बदायूं। डेंगू का कहर जनपद बदायूं में थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार के लिये 12 मरीज डेंगू पॉजीटिव निकले हैं। 687 बुखार पीड़ितों के सैंपल लेकर जांच की गयी। बदायूं में सोमवार को मलेरिया विभाग की 26 टीमों ने 280 गांवों से 687 बुखारग्रस्त मरीजों के सैंपल लिये। बुखार पीड़ितों में 12 में डेंगू होने की पुष्टि हुयी। जिला मलेरिया अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि सोमवार को उझानी के बरामय खेड़ा में एक, नौशेरा में एक, गौतमपुरी में एक, लाना में एक, बुर्रा में एक, कादरचौक के बारा चिरर्रा में एक, गौरामई में एक, मयांऊ के अलापुर में एक, जगत के खितौरा में एक, सिविल लाइन में एक, नेकपुर एक, अन्य जनपद का एक डेंगू संक्रमित पाया गया है। साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया तथा गांव-गांव फागिंग करायी गयी।