सहसवान, बदायूं। बताते चलें जनता आजकल वैसे भी महंगाई की मार झेल रही है इसी में एक और किराए को लेकर आज नदी पार के ग्रामीण सड़कों पर उतर आए उनका कहना है भवानीपुर से सहसवान की दूरी करीब 7 किलोमीटर की है जिसका पहले किराया ₹10 था फिर से बढ़ाकर ₹15 कर दिया गया और अब ₹20 कर दिया गया है। लोगों को कहना है यह आटो वाले जब जी चाहे जब पैसे बढ़ा देते हैं। किराए की वृद्धि को लेकर आज लोगों ने नमाज के बाद भवानीपुर में एकत्र होकर ऑटो रिक्शा वालों के खिलाफ नारेबाजी की और किराया वापस करने की मांग की। लोगों का कहना है अब आने जाने में एक आदमी के ₹40 लग रहे हैं जोकि एक आम आदमी के लिए बहुत हैं यह ऑटो रिक्शा वाली तीन तीन सवारी की जगह आठ आठ सवारी भरकर ले जाते हैं जिससे रास्ते में घटना का भी अंदेशा बना रहता है। अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला हमूपुर चमनपुरा की ऑटो रिक्शा में से से गिर कर मौत की नींद सो चुकी है लेकिन ऑटो वाले हैं कि मानते ही नहीं ऊपर से भोली-भाली जनता पर किराए का बोझ और बढ़ा देते हैं। देखना है कि हमारी आवाज को प्रशासन और सरकार कितना सुनती है और इन ऑटो रिक्शा वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट