बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार और प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से मेला ककोड़ा के पश्चिमी घाट पर दीपदान और मां गंगा की आरती की गई। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गंगा का निर्मल जल अंतःकरण को पवित्र करता है। भीतरी दोषों का नाशक, बुद्धि जनक है। समाजसेवी सत्यवीर सिंह ने कहा कि गंगा जल में संक्रमण और कीटाणु को नष्ट करने की जबरदस्त शक्ति होती है। इस मौके पर सुरेंद्र सक्सेना, राजेंद्र, नरेन्द्र सक्सेना, राकेश सक्सेना, दीपांशु, श्रृष्टि, कौशिकी की दिव्या, नीरज, पंकज, सौदान सिंह, दिव्यांश सक्सेना आदि मौजूद रहे।

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini