बरेली – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली से आज 100 सर्वाधिक महिला एवं बच्चों के प्रति होने वाले अपराध वाले जिलों राज्य की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता माननीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अन्य पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में संपन्न हुई.

जनपद बरेली से उक्त सेमिनार में एनआईसी के माध्यम से जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान, मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, एडीएम सिटी महेंद्र कुमार, एसपी क्राइम एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार द्वारा प्रतिभाग किया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपद बरेली से कैसे अपराध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है कैसे अपराध कंट्रोल किया है उसके बारे में पूछा गया जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग समीक्षा और जागरूकता कार्यक्रम पुलिस पेट्रोलिंग आदि के विषय में बताया गया सेमिनार में महिला एवं बच्चों को परामर्श एवं उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए काउंसलर एवं काउंसलिंग की सुविधा के महत्व के विषय में बताया पोषण व्यवस्था पर भी चर्चा की गई और ताजा पोषण अपडेट स्थिति के विषय में भी जनपदों से पूछा गया और यह सेमीनार विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों के साथ आयोजित की गई थी.