बदायूं, कदारचौक। खेतों में हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। उसके साथ में अन्य जानवर भी बिजली की चपेट में आ गए जिससे जानवरों की भी मौके पर मौत हो गई। आपको बता दें कि सुधीर यादव पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव निवासी गांव पतौरा सकरी थाना उझानी के निवासी हैं। इनके खेत थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया में है। वह अपने गांव से साइकिल के द्वारा अपने खेत देखने के लिए खिरिया गांव की तरफ आ रहा था। खेतों के पास बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गया जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लाइनमैन पप्पू को फोन कर बिजली बंद करने के लिए कहा मगर पप्पू ने बिजली बंद नहीं की। साइकिल से अपने खेत पर जा रहे जमीन पर पहले से गिरे हुए तार की चपेट में सुधीर आ गया जिससे 17 वर्षीय सुधीर की मौके पर मौत हो गई। टूटे हुए बिजली के तार पर जंगली जानवर भी इसकी चपेट में आ गए जिससे जगली जानवरों की भी मौके पर मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी तो मौके पर थाना कादरचौक और उझानी की पुलिस टीम पहुंच गई और उन्होंने बिजली विभाग के अवर अभियंता को भी फोन लगाया मगर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने फोन का कोई भी जवाब नहीं दिया। पुलिस ने सब का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह तार बीती रात का टूट कर जमीन पर गिर गया था मगर गांव की लाइट बरकरार चलती रही। सुबह के समय जब सुधीर अपने खेत को देखने के लिए साइकिल से जा रहा था तो उसकी साइकिल इस तार की चपेट मे आ गई जिससे वह हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। सुबह आकर हम सभी ग्रामीण लोगों ने देखा तो हम लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के लाइनमैन पप्पू को फोन किया मगर उन्होंने लाइट बंद नहीं की मगर बाद में जब इस बात का पता चला तो उसके बाद उन्होंने लाइट बंद की मगर जब तक सुधीर की मौत हो चुकी थी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini