बदायूं। श्रद्धालु जय जय जय माई की के जयघोष के साथ अपने घरों से रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला में तंबुओं का शहर बसाने के लिए निकल पड़े हैं। श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से पतित पावनी मां भागीरथी के तट पर पहुंचने लगे हैं। मुख्य स्थानों पर शौचालय बनाए जा रहे हैं। माननीयों के तम्बुओं को सजाया जा रहा है। इसके साथ ही अधिकारियों के टेंटों में शौचालय का काम तीव्र गति से चल रहा है। मेले में पानी की अच्छी व्यवस्था के लिए मुख्य स्थानों पर नल लगाए जा रहे हैं। साधु संतों द्वारा मेले में कल्पवास किया जा रहा है। देवराहा बाबा सेवा समिति, मेला ककोड़ा सेवा समिति के अलावा अन्य साधु-संतों अपना तंबू लगाकर मां गंगा की आराधना कर रहे हैं। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा कैंप लगाया जा चुका है मेले में प्रवेश द्वार के पूर्व व पश्चिम की ओर बच्चों के मनोरंजन के लिए बड़े बड़े झूले, नाव झूला, ड्रैगन झूला, ब्रेक डांस, चांद सितारा आदि झूले लग लग रहे हैं। मौत का कुआं भी तैयार हो रहा है। मुख्य द्वार की बल्लियां लगाकर गेट तैयार किया जा रहा है। इस बार श्रद्धालुओं को स्नान करते समय खासा सावधानी बरतनी होगी गंगा की मुख्य घाट पर गहराई ज्यादा बताई जा रही है। मुख्य घाट से पूर्व और पश्चिम की ओर काफी दूरी पर जाकर स्नान करने को मिलेगा मेला प्रशासन द्वारा गंगा के किनारे बल्लियां लगा दी गई हैं। श्रद्धालुओं को सावधानी बरतनी के संकेत दिए जा रहे हैं। गंगा की तीव्र धारा है इसलिए सावधानी और भी जरूरी हो जाती है। मीना बाजार के लिए दुकानदारों ने अपनी जगह चिन्हित कर दुकानों को लगाना शुरू कर दिया है। मुख्य द्वार के दोनों ओर दुकानदारों ने जलेबी और खजला दुकानें लगाने में जुट गए हैं।