कादर चौक। आज दिनांक 5 जुलाई को समय 11:30 बजे विकासखंड कादरचौक में 11 000 की लाइन का तार घरों में टूट कर गिर गया मनीष जौहरी ने बताया हमारे

घर में 11000 लाइन का तार टूट के गिर गया जिससे हमारी गौ माता तीन बधी थी बाल बाल बच गई मैं नल पर नहाने जा रहा था तभी अचानक 11000 लाइन का

तार टूट के गिर गया आशीष गुप्ता की गाड़ी में भी आग लगने से बच गई मोहल्ले के लोग सभी परेशान हैं इस

11000 की लाइन से दिनेश शर्मा गजराज सिंह शाक्य राजन जौहरी राजेश मिश्रा चंदन गुप्ता श्याम सुंदर उपाध्याय शिबू उपाध्याय अंकी वर्मा मोहल्ले के सभी

लोगों ने बताया यह 11000 की लाइन हटना चाहिए यहां से इसके लिए हम उच्च अधिकारियों से मांग करेंगे आज बहुत ही बड़ा हादसा होने से बचा है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह






