बदायूं। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल बदायूं के छात्र सक्षम राजपूत कक्षा 10 का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन। दिल्ली की करणी सिंह शूटिंग एकेडमी में बीते दिनो दिनांक 18/10 /2022 से 24/10/ 2022 के मध्य एक शूटिंग मैच का आयोजन हुआ था जिसमें शूटिंग कोच रूचि पटेल के संरक्षण में दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र सक्षम राजपूत ने प्री नेशनल मैच मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत हासिल की। उनका चयन नेशनल शूटिंग मैच के लिए हुआ है जो केरल में आयोजित होगा विद्यालय के लिए पुनः यह हर्ष हासिल हुआ है। विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना कौशिक जी ने छात्र को उसकी जीत की बधाई दी।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini