बदायूं, सहसवान। बताते चलें आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है जिसमें जिला बदायूं कि थाना कोतवाली सहसवान में भी पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ के लिए वाइट टी शर्ट और एस आई के लिए रेड टीशर्ट दी गई जिन्हें पहन कर आज राष्ट्रीय एकता दिवस रन फॉर यूनिटी मैं दौड़ लगाने के लिए सभी स्टाफ वाइट और रेड ड्रेस में 6:30 तैयार हो गये थे। पुलिस क्षेत्रअधिकारी तैयार होकर 6:00 कोतवाली में पहुंच गए थे। इसके बाद जैसे ही 7:00 बजे सभी पुलिस स्टाफ तैयार होकर हाथ में बैनर लेकर थाने से दौड़ शुरू की थाने से शुरू हुई दौड़ बाजार, नसरुल्लागंज, अकबराबाद चौराहा, नया गंज चौराहा, कछला चौराहा, से शहवाजपुर चौराहा, होते हुए वापस थाने तक पहुंची दौड़ में सभी टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही थी और सभी ने जज्बे के साथ दौड़ लगाई मगर दौड़ में कुछ साथी पिछड़ते हुए भी नजर आए लेकिन दौड़ में सबसे आगे चल रहे। पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह आसानी के साथ दौड़कर अपनी दौड़ पूरी की इस दौरान दौड़ में पूरा स्टाफ शामिल रहा।*सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini