बदायूं। जिला पशु चिकित्सालय में एक बकरे की नसबंदी करने का वीडियो वायरल हुआ। जिसमे बकरे की नसबंदी बकरे को बिना एनेस्थीसिया दिए नंगे हाथों से शेविंग ब्लेड से करते नजर आ रहा है अस्पताल का कर्मचारी। अस्पताल में नहीं है ऑपरेशन के मानकों के आधार पर कोई व्यवस्था। मौके पर पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने बनाया वीडियो जिसकी शिकायत उन्होंने भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, राज्य पशु कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश और सांसद मेनका गांधी से की है। वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जिला पशु चिकित्सालय पर नहीं दे रहे कोई ध्यान। पेड़ के नीचे रख के ही होते हैं उपचार और ऑपरेशन। पशुओं की सुरक्षा के लिए नहीं किया जा रहा कोई उपाय बल्कि पशुओं के जीवन के साथ किया जा रहा है खिलवाड़। सरकारी तंत्र पशुओं के मामले में फेल होता नजर आ रहा है। पशु चिकित्सालय में आए दिन होती है ऐसी लापरवाही। ट्विटर पर शिकायत से पशु प्रेमी कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग करते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान में लेके तत्काल कार्यवाही करने की जरूरत है।