कृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी की मांग को लेकर लागभग 55 दिनों से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है।किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक तीनों कानूनों की वापसी नहीं होगी और एमएसपी की गारंटी को लेकर सरकार कानून नहीं बनाएगी तब तक दिल्ली की से घर वापसी ही नहीं होगी।किसानों को समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारे भी लगातार गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं।आज जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह गाजीपुर बॉर्डर किसानों को समर्थन देने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं से बातचीत की और किसानों का हालचाल जाना।सुशांत सिंह का कहना था कि मेरा ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचने का मकसद सिर्फ इतना सा है कि मैं किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूं।इसीलिए आज में अपने लोगों से मिलने आया हूं।सुशांत सिंह ने किसान आंदोलन को एकता का आंदोलन बताया। उन्होंने कहा यहां सभी लोग एकजुट होकर एक आवाज में खड़े हुए हैं।जहां धर्म जात को भुलाकर तमाम लोग एकजुट होकर एक आवाज में खड़े हैं।हालांकि एक्टर सुशांत सिंह इस दौरान किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दिए।26 जनवरी को होने वाली ट्रक्टर रैली को लेकर सुशांत सिंह ने कहा कि वो रैली में शामिल नहीं होंगे।रैली में शामिल होना उन किसानों का हक है जो हल चलाते हैं और खेत जोत कर अन्न उगाते हैं।

By Monika