सहसवन। खाद विभाग अधिकारियों के संरक्षण में मिलावट खोरी का धंधा जोरों पर पनप रहा है। आपको बताते चलें खाद विभाग की टीम द्वारा कुछ दुकानों पर मिलावट खोरी को लेकर चेकिंग अभियान चला दिया जाता है। कागजी तौर पर वरिष्ठ अधिकारियों की वाहवाही लूटने के लिए और मिलावट खोरी करने वालों को अनदेखा कर दिया जाता है। क्या खाद विभाग अधिकारी यह नहीं जानते की सहसवान नगर में पनीर की मंडी मिलावट खोरी दूध की डेरिया जमकर चल रही है।आज तक खाद विभाग अधिकारियों द्वारा इन दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई क्या यह दुकानें खाद विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में चल रही है। वही आपको बताते चलें खाद विभाग अधिकारियों द्वारा मनमर्जी के मनमाफिक सैंपल भर लिया जाता है। और सांठगांठ कर छोड़ दिया जाता है। बाकी बराबर की दुकानों को यूं ही छोड़ दिया जाता हैं। आखिर क्यों ऐसा ही मामला एक मिठाई की दुकान का है। जहां लाइन से चार मिठाइयों की दुकान से एक मिठाई की दुकान का सैंपल ले लिया गया बाकी तीन दुकानों पर खाद विभाग अधिकारी ने जाना तक उचित नहीं समझा आखिर क्यों क्या वह दुकानें खाद विभाग अधिकारी के संरक्षण में चल रही थी या फिर खाद विभाग अधिकारियों ने उन दुकानों को मिलावट खोरी करने का लाइसेंस दे रखा है। डीएम साहिबा एक नजर खाद विभाग अधिकारियों की ओर भी डालिए जहां यह पूरी तरह अपनी मनमर्जी पर उतारू है। जिसका चाहे सैंपल भर लेते हैं। जिसका चाहे छोड़ देते हैं।