बदायूं, सहसवान। बताते चलें थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त गणों को जरीफनगर पुलिस टीम व विशेष अपराध टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। उक्त घटना के संबंध में वादी रमेश पुत्र हुलासी निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना जरीफनगर बदायूं द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना उपलब्ध कराई की वादी के भाई देशराज उर्फ जंडेल पुत्र हुलासी व भहोरी पुत्र हुलासी निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं ने वादी के भाई कमल सिंह की पत्नी लज्जावती व उसकी साली मंजू उर्फ काली की किसी धारदार हथियार से मार पीट कर हत्या कर दी है। इसी के संबंध में मुकदमा संख्या 312/ 22 धारा 302, 504 भादवी बनाम बाबत अभियुक्त गण 1,देशराज उर्फ जंडेल पुत्र हुलासी 2, बहोरी पुत्र हुलासी निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना जरीफनगर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दोहरे हत्याकांड कार्य करने वाले अभियुक्त गण की तलाश हेतु थाना जरीफनगर पुलिस वह विशेष अपराध की संयुक्त टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे। अभियान के अंतर्गत थाना जरीफनगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 312/ 22 धारा 302, 504 भादवी वांछित अभियुक्त देशराज उर्फ जंडेल पुत्र हुलासी बहोरी लाल पुत्र हुलासीनिवासी ग्राम शेखूपुरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं की थाना जरीफनगर पुलिस विशेष अपराध की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी सुरक्षा करते हुए अभियुक्त गण देशराज उर्फ जंडेल पुत्र हुलासी बहोरी लाल पुत्र हुलासी निवासी ग्राम शेखुपुरा थाना जरीफनगर को मुखबिर की सूचना पर 16‌- 45 बजे दिनांक 13/10 /2022 को मये मोटरसाइकिल नंबर एचआर 51 ए आर 1742 मालपुर बागवाला रोड पर कुवरी चौराहे से करीब 10 कदम बागवाला की तरफ पकड़ लिया। अभियुक्त गण के पास से एक मोबाइल जिओ रंग का काला व मोटरसाइकिल डिस्कवर नंबर एचआर 51 एआर 1742 बरामद हुई मोटरसाइकिल नंबर एचआर 51 1742 की आरसी उपलब्ध ना होने पर मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज़ किया गया। देशराज उर्फ जंडेल जरीफनगर जनपद बदायूं से घटना के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ से जानकारी हुई कि दिनांक 11/10/ 1022 को अभियुक्त बहोरी लाल पुत्र हुलासी निवासी ग्राम शेखुपुरा का अपनी पत्नी रामवती अभियुक्त देशराज का अपनी पत्नी जागृति से आपस में झगड़ा हो गया था जिसके कारण दोनों अभियुक्त की पत्नियां अपने मैके ग्राम मोहनपुर थाना बहजोई चली गई थी। अभियुक्त भहोरीलाल व देशराज का छोटे भाई कमल सिंह जो हरियाणा में मजदूरी करता है तथा उसकी पत्नी लज्जावती गांव शेखपुरा में मौजूद थी तभी भहोरीलाल और देशराज ने कमल सिंह की पत्नी लज्जावती से खाना मांगा तो उसने भहोरी लाल और देशराज को ताना देते हुए कहा कि तुम दोनों अपनी पत्नियों को साथ मारपीट कर के भगा भगा दिया तो मैं तुम्हें खाना क्यों दूं और उसने दोनों अभियुक्तों को खाना नहीं दिया। इसी बात पर अभी भहोरीलाल और देशराज आवेश में आ गए और दोनों ने योजना बनाई कि जैसे ही लज्जावती सो जाएगी इसकी हत्या कर देंगे और जब लज्जावती सो गई तो देशराज और भहोरी लाल ने कहा कि मार दे साली को जान से बच ना पाए तभी अभियुक्तों ने घर में रखे फावड़े से लज्जावती को जान से मारने की नियत से वार कर दिया। इसी बीच लज्जावती की छोटी बहन मंजू भी जाग गई और उसे बचाने के लिए आई तो भहोरीलाल ने उसके ऊपर भी फावड़े से वार कर दिया जिससे मौके पर ही दोनों बहनों की मृत्यु हो गई। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया जिससे दोनों बहनों की हत्या की गई थी*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1, देशराज उर्फ जंडेल पुत्र हुलासी उम्र करीब 38 वर्ष2 बहोरी लाल पुत्र हुलासी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम शेखूपुरा थाना जरीफनगर जनपद बदायूं, बरामदगी का विवरण 1 एक आला कत्ल फावड़ा2, भागने में प्रयुक्त बिना आरसी की मोटरसाइकिल एचआर 51 ए आर 1742 सीज़ 207 एमबी एक्ट3, एक मोबाइल फोन जिओ रंग का काला। *सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट*