बदायूं। आबकारी आयुक्त के आदेश और संयुक्त आबकारी आयुक्त सुनील मिश्रा व उपआबकारी आयुक्त आरके सिन्हा के निर्देशन मे जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र सदर रोहित शर्मा,आबकारी निरीक्षक सुनील सिंह, चमन सिंह और परमहंस कुमार ने जनपद की देशी, विदेशी, बीयर का औचक निरीक्षण और टेस्ट परचेज़ कराई। सदर, बिसौली, बिल्सी और शहसवान के देहात की कुल 28 दुकानों पर गोपनीय ख़रीदारी कराई गई। देशी शराब की दुकान कासिमपुर, दुगरैया,देशी,विदेशी,बीयर कुंवरगाँव, देशीशराब की दुकान कसेर, देशी शराब की दुकान बरोर, देशी, विदेशी सैदपुर, देशी शराब की दुकान गुधनी, देशी, विदेशी और बीयर बिल्सी बाईपास, देशी शराब की दुकान शहवाज़पुर, देशी शराब की दुकान सहसवान बाईपास, देशी शराब की दुकान दहगाँवा, देशी शराब की दुकान कोल्हाई, देशी शराब की दुकान उस्मानपुर आदि दुकानों पर गोपनीय टेस्ट परचेज़ कराई व उपलब्ध स्टॉक का सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने पेटियों के बार कोड और बोतलों पर लगे क्यू आर कोड को विभागीय एप से मिलान किया। विक्रेताओं को शख़्त निर्देश दिए कि आबकारी के नियमों के अनुसार अपनी दुकानो का संचालन करें। ज़िला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने थोक अनुज्ञापनों का निरीक्षण किया। वहां उपलब्ध स्टॉक का मिलान किया। इसके अतिरिक्त थाना बिनावर, थाना कदरचौक,थाना उघैती और थाना इस्लामनगर में आबकारी टीम ने 04 अभियोग दर्ज किए और 04 लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भेजा और 80 लीटर शराब बरामद की गई।