सहसवान। मामला कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद टप्पा जामिनी का है। जहां एक सट्टा माफिया के द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है। कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने इस सटोरिए के खिलाफ कार्रवाई भी की लेकिन कुछ दिनों तक इस सट्टा माफिया के द्वारा सट्टे का अवैध कारोबार पर लगाम लगा दी गई लेकिन फिर से सट्टे का अवैध कारोबार चालू कर दिया गया सूत्रों के हवाले से ज्ञात हुआ है कि माफिया द्वारा सट्टे के अवैध कारोबार के तार काफी दूर-दूर तक जिले से अदर जिले तक फैले हुए हैं। इसीलिए इस गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है इस सट्टे की लत में आकर ना जाने कितने लोगों के घर बर्बाद हो गए वही ओर पास के गांव भी इस दलदल में फंसते जा रहे हैं।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini