बदायूं। कोतवाली क्षेत्र बदायूं के मोहल्ला लोची नगला और गद्दी चौक पर डेयरी चालक और पशु पालक अपने अपने पालतू पशुओं को दूध दूने के बाद शहर में भोजन और पानी के लिया खुला छोड़ देते हैं। इन छुट्टा गौवंशो की वजह से शहर में समस्याएं बनी हुई हैं। अभी लंपी वायरस के प्रकोप के चलते भी डेयरी संचालक गौवंशो को खुला छोड़ रहे हैं जबकि पता है की ये बीमारी कितनी खतरनाक है। लंपी ग्रसित गाय का दूध पीने से इंसान को भी नुकसान हो सकता है। इन सब समस्याओं के चलते पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा थाना कोतवाली में डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर तहरीर दी।