सम्भल। जिलाधिकारी डा0 राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों से मिलने उनके घर जुनावई थाना क्षेत्र के

ग्राम हरगोविन्दपुर गांव गए और मृतक परिवारों से मिले और घटना के प्रति संवेदना प्रकट की,जनपद सम्भल में दो दिन पूर्व एक बुलेरो कार, जिसमें करीब 10 लोग सवार थे जो बारात के लिए जा रही थी अनियन्त्रित

होकर दीवार से टकरा गयी थी, इस दुखद सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु व 2 लोग घायल हो गए थे, मृतक के परिवारजनों की हर प्रकार से सहायता करने व घायलों

के इलाज की पुख्ता व्यवस्था कराने हुते संबन्धित निर्देश दिये गए है तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दी जाए, जिससे

समय से समस्या का समाधान कराया जा सके के सम्बन्ध में सम्बन्धित को अवगत कराया गया है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट





