बदायूं। गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर भगवान बुद्ध की जिले भर के युवाओं की संगोष्ठी हुई । तपोभूमि श्रावस्ती में होने जा रहे प्रान्तीय युग सृजेता समारोह की तैयारियों को लेकर शांतिकुंज प्रतिनिधि अयोध्या जोन के सह समंवयक मनीराम वर्मा ने कहा कि युवा कौन ? चिंतन , चरित्र और व्यवहार को संवारने वाला , जिसके शब्दकोश में असंभव नहीं , वह युवा है । उन्होंने कहा युवा तूफानो को चीरकर अपना रास्ता स्वयं बनाते हैं । हनुमान जी जैसे ऊँचे दर्जे के कार्य करने वाले ही युवाओं की श्रेणी में गिने जाते हैं । युवा श्रेष्ठ कार्य कर स्वयं को अमर बनाएं । गायत्री शक्तिपीठ सीतापुर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी गंगा सागर ने कहा कि युवा पीढ़ी दिग्भ्रमित होकर जितनी तेजी से विध्वंश कर रही है । दिशा बोध होने पर उतनी ही तेजी से निर्माण करने की सामर्थ्य भी रखती है । बरेली उपजोन सत्यदेव गंगवार ने भी विचार व्यक्त किए । गायत्री शक्तिपीठ लखीमपुर खीरी के अजय कुमार शर्मा , शक्तिपीठ बदायूं के परिव्राजक सचिन देव पंकज कुमार मवेश शर्मा ने नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा क्रांतिगीत की शानदार प्रस्तुति दी । पंकज रस्तोगी ने जिले की प्रगति आख्या प्रस्तुत की । जिले की 50 युवाओं की टीम श्रावस्ती में प्रतिभाग करेंगी । गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भगवान बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती में 7 , 8 व 9 नवंबर को तीन दिवसीय प्रांतीय युग सृजेता समारोह में 15000 युवा और 5000 प्रौढ युवाओं से अधिक युवा प्रतिभाग करेंगे । गायत्री परिवार प्रमुख डॉ . प्रणव पण्ड्या प्रतिकुलपति देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के डॉ चिन्मय पण्ड्या का विशेष संबोधन होगा । इस मौके पर रामचंद्र प्रजापति , सुरेंद्र नाथ शर्मा , महेश चंद्र गुप्ता , धूव यादव , सविता मालपानी , सीमा , उपदेश , संजीत , सुरेश वार्ष्णेय , कालीचरन पटेल , शांति , मुदुलेश यादव आदि मौजूद रहे । जिला सह समययक नरेंद्र पाल शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया । संचालन ललतेश कुमार ने किया ।