बदांयू। ब्लूमिंगडेल स्कूल की ह्यूमैनिटीज़ की छात्रा ज़ैनब फ़ातिमा को हंगरी की कोंविनिस विश्वविध्यालय ने छात्रवर्ति देकर अपने यहाँ आमंत्रित किया। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदांयू लगातार बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक,व मानसिक विकास को विकसित करने को तत्पर रहता है। विदित हो के ज़ैनब फ़ातिमा ने स्कूल से ही सत्र 2020-21 में इंटर की परीक्षा उच्च अंको से उतीर्ण की व अब वह हंगरी देश के बुडापेस्ट शहर के विश्वविध्यालय से संचार व मीडिया में स्नातक की पढाई करेंगी। इसके साथ साथ इनको यहाँ पर अपने कार्यों की वर्तिका भी मिलेगी। ज़ैनब ने स्कूल के अनुपम सर,सैफ़ सर व सभी स्टाफ़ का आभार व्यक्त किया। इनके पिता दिल्ली में रह कर प्रॉपर्टी का क़ारोबार करते हैं व माता एक ग्रहणी हैं। स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने ज़ैनब को दुआओं ने नवाज़ कर शुभकामनाएँ दीं।