सहसवान। थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने समस्त स्टाफ को कड़े निर्देशों के साथ मीटिंग के दौरान कहा किसी भी फरियादी को कोई परेशानी ना हो उसकी बात सुनकर समस्या का निस्तारण तत्काल हो अगर कोई भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आता है। तो उसकी समस्या का निस्तारण हो वहीं थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह ने कड़े निर्देशों के साथ कहा किसी भी हाल में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी अगर कोई भी फरियादी मेरे पास तक आता है। उसकी फरियाद का ठीक समाधान नहीं हुआ तो ठीक नहीं होगा वहीं उन्होंने कहा हर एक हल्के का मामला मेरे संज्ञान में होना चाहिए कुछ मामले ऐसे हैं।जो लगातार मेरे संज्ञान में आ रहे हैं। की कोतवाली से बाहर ही बाहर निपटा दिए जाते हैं। और पीड़ित फरियादी को न्याय नहीं मिल पाता है। यह सब उचित नहीं है। फरियादी की बात को विस्तार से सुना जाए और उसका समय पर निस्तारण किया जाए। वहीं उन्होंने कहा गुंडा भू माफिया जैसे लोग या तो पूरी तरह सुधर जाएं या फिर यहां से अपना किनारा कर चले जाएं किसी भी हालत में गुंडा भूमाफिया जैसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा।