सहसवान। थाना सहसवान पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूं के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे शांति व्यवस्था अभियान के अंतर्गत थाना सहसवान क्षेत्र में झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने में 03 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0स0 में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट महोदय, सहसवान के समक्ष पैश किया गया। 1-कासिम पुत्र बब्बू निवासी ग्राम जौनेरा थाना सहसवान जिला बदायूं2- जाओ और मुकर्रम पुत्र मुन्ने निवासी मोहल्ला भट्टी टोला कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूं3- बाहरी आलम पुत्र रईस अहमद निवासी मोहल्ला कटरा कस्बा व थाना सहसवान बदायूं।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini