कुंवर गांव। सोमवार को कस्बे में पहुंचे डिप्टी सीएमओ प्रमोद कुमार ने आधा दर्जन झोलाछापों को नोटिस दिए हैं जबकि कस्बे में झोलाछापों की संख्या दर्जनों है। कस्बे में चर्चा है कि डिप्टी सीएमओ कुछ झोलाछापों से मौके पर ही सांठ-गांठ कर लौट गए जहां उन्होंने मात्र आधा दर्जन झोलाछापों को ही नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय ज़बाब देने के लिए बुलाया है। डिप्टी सीएमओ की छापामारी से कस्बे के झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा है झोलाछाप अपनी दुकानों के शटर गिराकर भाग गए। सूत्रों के हवाले झोलाछापों को स्वास्थ विभाग द्वारा नोटिस देकर सीएमओ कार्यालय बुलाया जाता है लेकिन कार्यालय में बैठे बाबू झोलाछापों से मोटा पैकेज लेकर कार्यवाही शून्य कर देते हैं। इस लिए झोलाछापों को स्वास्थ विभाग की दूध देती हुई एक गाय कहा जाता है।इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद कुमार का कहना है कि कुंवर गांव में पहुंच कर चार पांच झोलाछापों को नोटिस देकर ज़बाब देने के लिए कार्यलय बुलाया गया है डाक्टरी संबंधित कागज न मिलने पर झोलाछापों पर कार्यवाही की जायेगी।