सहसवान। तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी दबंगों के खिलाफ नहीं हो सकी कोई कार्रवाई दबंगों के हौसले हुए बुलंद।घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव होतीपुर की है जहां 7/9/2022 को जागन सिंह पुत्र मिहीलाल ने एसडीएम को गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नाम दर्ज प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जागन सिंह ने बताया कि मेरे ही गांव के अवधेश, कमल प्रकाश, राधेश्याम,वागेश, उस्मेनद्र, यदि लोग ग्राम प्रधान के ही परिवार से हैं।
वही अवधेश होमगार्ड के पद पर तैनात है।जोकि सरकारी लगे नलकूप से किसी को पानी नहीं भरने देता है। उस नलकूप का हैंडल निकाल कर रख लेता है। तब नलकूप को इस्तेमाल करना होता है।तो वह उसमें हैंडल लगा लेता है। वही आने जाने वाले बीच रोड पर अपनी भैंसों को बांध देता है। जिससे निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वही जागन सिंह ने बताया अवधेश होमगार्ड के पद पर तैनात है। वह इसी दबंगई के बल पर कुछ कहो तो मारपीट पर उतारू हो जाता है । कहता है में सहसबान कोतवाली में होमगार्ड की ड्यूटी करता हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता अगर ज्यादा कुछ बोले तो जेल भिजवा दूंगा इसी दहशत की वजह से गांव के भी कुछ लोग बोलने को तैयार नहीं होते हैं। वही जागन सिंह का परिवार दहशत में है। कहीं उनके साथ कोई अनहोनी ना घट जाए।