बदायूं। लंपी स्किन डिजीज से संबंधित शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ तरुण कुमार तिवारी अपर निदेशक मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया l नोडल अधिकारी द्वारा आज पशु चिकित्सालय वजीरगंज एवं पशु चिकित्सालय बिसौली का निरीक्षण किया गया l पशु चिकित्सालय बिसौली पर निरीक्षण में जनपद को आवंटित लंपी स्किन डिजीज वैक्सीन की कोल्ड चेन का मुआयना किया गया , यह वैक्सीन ग्रामीण स्तर तक कोल्ड केस में रखी जाती है I बिसौली में निराश्रित बेसहारा संक्रमित पशु जो टंकी के पास रखा गया है जाकर देखा गया वहां अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिसौली द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया गोवंश के ठीक होने पर गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया l ग्राम कोट में संक्रमित गोवंश का निरीक्षण किया गया l नोडल अधिकारी द्वारा कहा गया कि जनपद बदायूं में “बेस्ट वर्क ऑन साइंटिफिक वे “हो रहा है इसके लिए समस्त संबंधित विभाग एवं मीडिया बधाई के पात्र हैं जनपद को आज 5000 डोस अतिरिक्त वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है अब जनपद को 10000 डोज वैक्सीन प्राप्त हो चुकी है है आज बिसौली के गांव कालूपुर में 218 डोज एवं कमालपुर में 182 डेज कुल 400 गोवंश के वैक्सीन लगाई गई I कल से जनपद की गौशालाओं में वैक्सीन लगाना शुरु की जाएगी l जनपद में अब तक 600 गोवंश के वैक्सीन लगाई गई यह वैक्सीन केवल गोवंश की पशुओं में लगाई जा रही है I समस्त पशुपालक से अपील है की वह नीम की पत्ती भूसा कंडे मिलाकर जला कर ढूंआ निकालने कार्रवाई करना सुनिश्चित करें जिससे मक्खी मच्छर एवं अन्य इंसेक्ट्स पशुओं से दूर रहें।